Bareilly News : प्लाट की मांग पूरी नही करने पर ससुरालियों ने बहु को घर से निकाला
बरेली (अशोक गुप्ता )- सोनम सहगल पुत्री प्रमोद नैयर कृपाल कुंज थाना प्रेम नगर की रहने वाली है उसकी शादी 29 जून 2017 को आशुतोष कुमार सहगल जो पीलीभीत के रहने वाले हैं
जो इस समय कृपाल कुंज में उनके साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी शादी में उसके पिता ने सामर्थ से कहीं अधिक दान दहेज दिया था जैसे ही सोनम शादी के बाद तो ससुराल पहुंची तो उसके पति आशुतोष कुमार सहगल , सास सीमा , ससुर अनिल कुमार सहगल , नंद नीति नंदोई किशन कुमार जो गाजियाबाद में रहते हैं ननद नेहा और चचिया ससुर यह लोग शादी से खुश नहीं थे इन्होंने उसको ताना मारते हुए कहा कि तेरे बाप ने स्कूटी तक नहीं दी और उसको कहा कि अपने पिता से कहो कि बरेली में मकान खरीद कर दिलवाए जब अपने मायके आई तो उसने पूरी घटना अपने घर वालों को बताई घरवालों समझा-बुझाकर उसको शांत कर दिया इसी बीच अपने पति के साथ पीलीभीत छोड़कर बरेली आकर रहने लगी और एक बेटी को जन्म दिया यह लोग लगातार दहेज की मांग करते रहे 23 फरवरी 2022 को सोनम अपनी ससुराल गई उसके साथ उसके माता पिता और बहन भी थे तो उसके सास सुसर और पति ने गंदी गंदी गालियां देना शुरु कर दी और मारपीट कर उसे भगाने लगे और घर में रखने से मना कर दिया और कहा कि जब तक मकान नहीं दिलवा दोगी तब तक इस घर में मत आना सोनम छोटी बच्ची के साथ अपने मायके आ गई उस उसके भाई और माता-पिता ने ससुराल वालों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने उसे घर से निकाल दिया जो थाना प्रेमनगर गई तो उसकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई आज मजबूर होकर एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची है बाईट। सोनम सहगल