लीजिए नेता जी हम ने अपनी वफादारी के साथ अपना रोज़गार बंद कर तुमको दिया रोज़गार !
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान मे मतदाता बड़े उत्साह से मतदान करते नज़र आ रहे हैं। लोकसभा मतदान के मद्देनज़र आज बरेली वासी अपना रोज़गार बंद करके वफादारी के साथ मतदान कर रहे हैं। जैसा कि आप तस्वीरों मे देख सकते हैं के बरेली के मतदाताओं ने अपने काम धंधों को छोड़ कर मतदान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अब देखना यह है कि मतदान के बाद जो नेताजी जीतकर आऐंगे वो जनता के साथ कितने वफादार निकलेगें या हर चुनाव की तरहा जीतकर जनता को भूल जाऐंगे। मतदाता ने जिस वफादारी के साथ अपना काम धंधा छोड़ कर मतदान किया या कर रहे हैं क्या अब आने वाली सरकार मे बरेली से बन रहे सांसद अपने इलाके की जनता के लिए विकास कार्य व अन्य समस्याओं को अपनी वफादारी के साथ निभाएंगे या पिछले सांसद की तरह ही आने वाला सांसद उसी चाल पर चलता जाएगा।