Bareilly News : योग प्रशिक्षक महिला/पुरुष पद के लिए आवेदन आमंत्रित

बरेली, 19 फरवरी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अमरदीप दीप सिंह ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर योग एवं यौगिक क्रियाओं द्वारा उपचार को बढ़ावा देने के लिए योग प्रशिक्षकों के आबद्धीकरण हेतु एक वर्ष के लिए अनुबन्ध पर शर्तों के अधीन योग प्रशिक्षक (महिला/पुरूष) पद के लिए आवेदन कर्ताओं से एक मुश्त मासिक पारिश्रमिक मानदेय पर दिनांक 04 मार्च 2024 सायं 5.00 बजे तक आवेदन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 35 ए/3-2 रामपुर बाग, निकट धन्वन्तरि तोमर हास्पिटल, बरेली में जमा करते सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से साढ़े पांच वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस (बी0एन0वाई0एस0)डिग्री धारक अथवा बी0ए0(योग) तीन वर्षीय/ बी0एस0सी0(योग)तीन वर्षीय डिग्री धारक/एम0एस0सी0(योग)/एम0ए0(योग) डिग्री धारक व अनुभव एक वर्ष अथवा पी0जी0 डिप्लोमा(न्यूनतम एक वर्षीय पाठ्यक्रम) डिप्लोमा धारक व अनुभव दो वर्ष अथवा योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा ‘योग वेलनेस इन्स्ट्रक्टर‘ प्रमाण पत्र धारक व अनुभव एक वर्ष होना अनिवार्य है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने कहा कि आयु न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने की तिथि तक ही अनुबन्ध किया जा सकेगा।

नियुक्ति अवधि- कार्यवधि 01 वर्ष के लिए है यह योजना आयुष मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित होने का कारण, अवधि का निर्धारण आयुष मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा।

पदों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। योग प्रशिक्षक की आबद्धीकरण उपरान्त स्थायीकरण अथवा नियमित किये जाने का कोई प्राविधान नहीं होगा। क्योंकि यह नियुक्तियॉ न तो किसी सृजित पद के विरूद्ध हैं और न ही नियमित तैनाती हैं, तैनाती का स्वरूप आंकालिक होगा।

हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक(पुरुष) को प्रतिमाह एच0डब्लू0सी0, स्कूलों व सामुदायिक स्तरों पर प्रति सत्र कम से कम 01 घंटे वाले न्यूनतम 32 योग सत्र व योग प्रशिक्षक(महिला) को महिला समूह के लिए प्रति सत्र न्यूनतम 01 घंटे के साथ 20 योग कक्षाएं आयोजित करने होंगे। आवेदनकर्ता आवेदन का प्रारूप कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 35ए/3-2 रामपुर बाग, निकट धन्वन्तरि तोमर हॉस्पिटल से प्राप्त कर सकते हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: