Bareilly News : अधिवक्ताओं ने घेरा थाना ।पुलिस से हुई काफी नोकझोक
नवाबगंज में रहने बाले अधिवक्ता जो अपनी बेटी की शिकायत लेकर थाने गए थे ।
इसी दौरान अधिवक्ता की पुलिस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि अधिबक्ता ने जाकर तहसील के सारे अधिवक्ताओं को इखट्टा कर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान कोतवाल गौरव सिंह और अधिवक्ताओं के बीच काफी नोकझोक हुई। फिलहाल बाद में मामला शांत हो गया । नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट