Bareilly News : निरीक्षण के बाद जिला जेल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए अपर जिला जज
बरेली, 04 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल में बंद सिद्ध दोष बंदियों और 7 साल की सजा पूरी कर चुके बंदियों की जानकारी एकत्र कर उनको जल्द से जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारागार-2 जिला जेल में 7 साल की सजा पूरी कर चुके बंदियों की रिहाई के संबंध में जानकारी जेल अधीक्षक से एकत्र करी गई साथ ही ऐसे बंदी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है ऐसे बंदियों की पूर्ण जानकारी परिवार के फोन नंबर के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
सावन के प्रथम दिन कारागार में शुरू हुआ सुंदरकांड का पाठ
सावन के प्रथम दिन केंद्रीय कारागार-2 जिला जेल में सुंदरकांड के पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय द्वारा बताया गया कि जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा द्वारा केंद्रीय कारागार-2 सावन के पूरे महीने में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके लिए आज अपर जिला जज श्री निर्दोष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्रीरामचरितमानस पाठ और सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया।
निरीक्षण और कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज के साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा,जेलर श्री रतन कुमार, डिप्टी जेलर श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, श्री आनंद जयसवाल, श्री सुभाष चंद्र यादव, चिकित्सक डॉ शशांक, फार्मासिस्ट श्री कुलदीप मोहन, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन