Bareilly News : दोस्ती की अनूठी मिसाल-श्री अशोक अग्रवाल अमर उजाला के पूर्व चैयरमेन अशोक भाई साहब आज बरेली आये।
दोस्ती की अनूठी मिसाल – श्री अशोक अग्रवाल। अमर उजाला के पूर्व चैयरमेन अशोक भाई साहब आज बरेली आये। सिटी शमशान पर अपने पुराने दोस्त उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय ड़ा. दिनेश जौहरी जी को अंतिम विदाई देने।
मैने लंबे समय अमर उजाला में कार्य किया। पुरानी बातें हुईं। भाई साहब अब व्हील चेयर से चलते हैं, पूरे वक्त चिता के सामने ही बैठे रहे। मैने हालचाल पूछा तो बोले पुराने दोस्त को विदा करने आया हूं। बरेली के कई लोगों की स्मृतियां उनके साथ जुड़ी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन