Bareilly News : सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तो का सैलाब
गलियों से लेकर मंदिरों तक गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
बरेली। सावन का चौथा सोमवार है ऐसे में नाथ नगरी बरेली में लाखो की संख्या मे शिव भक्त सुबह 3 बजे से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन के पदाधिकारी लिए मंदिरों में शिव भक्त पहुंच रहे थे। ,
बरेली की चारो दिशाओ में सात नाथ विराजमान है इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है , बरेली अति संवेदनशील शहरों में आता है इसलिए यहाँ पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है सुबह से ही जिला अधिकारी , एसएसपी,एसपी ,सभी सी ओ शहर सभी मंदिरों का भ्रमण कर रहे है बरेली के सभी भगवान भोले नाथ के मंदिरों पर सुबह से ही भक्तो का जन सैलाब देखने को मिल रहा है।
हाथो में लोटा और लोटे में जल दूध डालकर , बेल पत्री फूल ,बर्फी लेकर सभी भक्त बाबा का.. जलाभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लग रहे है.. सावन का चौथा सोमवार होने की बजह से.. बडी संख्या में भक्तों ने प्राचीन शिव मंदिरो में त्रिवटी नाथ मंदिर , अलखनाथ मंदिर, धोपश्वर नाथ मंदिर , तपेश्वर नाथ मंदिर , पशुपतिनाथ मंदिर, मड़ीनाथ मंदिर, वन खंडीनाथ मंदिर और शहर के सभी छोटे बड़े मंदिरों में भक्तों लंबी लाइने लगी रही।
मंदिरों में शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की प्रार्थना की जिले के सभी शिव मंदिरो में भक्तो की भीड़ दिखाई दे रही थी। भक्तों का कहना है श्रवण मास भगवान शिव का सबसे पसंदीदा माह है और भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़