Bareilly News : 144 वी पटेल जयन्ती समारोह पटेल छात्रावास में मनाई जायेगी

बरेली कुर्मी क्षत्रिय सभा जनपद बरेली के तत्वाधनन में सरदार पटेल की 144 वीं जयन्ती राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में

सरदार पटेल कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास ब्रह्मपुरा बरेली में गतबर्षो की भांति हर्षोल्लास के साथ बनाई जायेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भगवत सरन गंगवार ( पूर्व राज्य मंत्री , उप्र सरकार ) , अतिविशिष्ठ अतिथि सन्तोष कुमार गंगवार ( केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , केसर सिंह गंगवार ( विधायक – नवाबगंज ) , छत्रपाल सिंह गंगवार ( विधायक बहेडी ) विशिष्ट वीरेन्द्र सिंह , बीरेन्द्र सिंह गंगवार , सुभाष पटेल , ऐबरन कुमार गमवार , छोटेलाल गंगवार , नरेन्द्र पाल सिंह गंगवार सौभाग्य गंगवार , उषा गंगवार , नीरू पटेल एवं समाज की प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा अन्य सभी स्थाजातीय बंधु हजारों की संख्या में उपस्थित पटेल जयन्ती के कार्यक्रम में पटेल स्मारिका के 18वें संस्करण का विमोचन माननीय मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक के मेघावी स्वाजातीय छात्र – छात्राओं अभिनन्दन किया जायेगा । जिन्होंने अपनी कक्षा में 80 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त किये होंगे । स्वजातीय समाज के वृद्धजन जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उनको सभा द्वारा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया जायेगा । सरदार पटेल जयन्ती के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल कन्नोजिया अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय सभा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: