Bareilly-सास – ससुर और साले ने किया बच्चे का अपहरण ।
हाफिजगंज के सेंथल स्थित ठाकुर द्वारा निवासी हैदर अब्बास का निकाह वहीं की रहने वाली सना खातून जैदी से हुआ था ।
कुछ समय पहले उनका पत्नी से विवाद हो गया । जिसके बाद दोनों लोग अलग – अलग रहने लगे लेकिन महिला मायके जाने से पहले अपने पांच साल के बेटे आबान अब्बास को पति के पास ही छोड़ गई हैदर अब्बास ने बताया कि 15 अक्टूबर को उनका बेटा घर के बाहर खेलता हुआ अचानक गायब हो गया । उन्होंने बच्चे को तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका । बाद में उसे पता चला कि उसके बच्चे को उसके ससुर इराक रजा जैदी , उनकी पत्नी नाहिद अख्तर , और उनके बेटे उल्हाम जैदी ने उनके बच्चे का घर के बाहर से अपहण किया है जब हैदर ने बच्चे को लौटाने की बात कही तो आरोपी धमकी देने लगे । एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पति पत्नी का पारिवारिक विवाद चल रहा है । बच्चे को लड़की पक्ष के लोग अपने साथ ले गए हैं । आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !