बरेली: ₹1.40 करोड़ की मॉरफीन जब्त

Bareilly Drug Bust: मणिपुर से ट्रक में भरकर लाई जा रही थी ₹1.40 करोड़ की मॉरफीन, बरेली पुलिस ने मशीन के साथ 3 तस्करों को दबोचा

रिपोर्टर: रोहिताश कुमार, बरेली

बरेली News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में पुलिस और एसओजी (SOG) की टीम ने नशे के अंतरराष्ट्रीय काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी कार्रवाई के दौरान 1 किलो 400 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली मॉरफीन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक मुख्य सदस्य भागने में सफल रहा।

रकम गिनने की मशीन देख पुलिस भी रह गई दंग

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से न सिर्फ मॉरफीन, बल्कि एक आईसर कैंटर ट्रक, तीन मोबाइल फोन और सबसे चौंकाने वाली चीज—रुपये गिनने वाली मशीन भी बरामद की है। तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि नशे के धंधे से मिलने वाली मोटी रकम को तेजी से गिनने के लिए वे इस मशीन का इस्तेमाल करते थे।

मणिपुर से बरेली: हाईवे पर रची जा रही थी सप्लाई की साजिश

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मॉरफीन की यह खेप मणिपुर से ट्रक के जरिए लेकर आए थे।

  • प्लानिंग: फरार आरोपी वसीम का संपर्क मणिपुर के सप्लायरों से था।

  • गिरफ्तारी: तस्कर बरेली–शाहजहांपुर हाईवे पर रेशमबाग फ्लाईओवर के पास ट्रक खड़ा कर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार तस्करों का प्रोफाइल

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. अफजल (22): निवासी खानपुरा मीरगंज (ट्रक चालक)।

  2. हसनैन खान (25): निवासी मवई काजियान, शेरगढ़।

  3. तसलीम (26): निवासी वावर नगर, मीरगंज।

आरोपी तसलीम का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। वहीं, फरार आरोपी वसीम (निवासी फरीदपुर) की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मणिपुर से आने वाली यह खेप बरेली में किन-किन सफेदपोशों और छोटे तस्करों को सप्लाई की जानी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: