संदिग्ध परिस्तिथियों में कोचिंग टीचर की मौत !
थाना प्रेम नगर के शास्त्री नगर निवासी घनश्याम 34 वर्षीय पुत्र सुरेश चंद्र प्राइवेट घरो पर जाकर कोचिंग पढ़ाते थे ! म्रतक के भाई कपिल गंगवार ने बताया घनश्याम दोपहर में घर से गये थे ! घर घर जाकर छात्रों को कोचिंग पढ़ाने का काम करते थे !
शाम को घर वापस नही आये ! रात को पुलिस को शास्त्री नगर के खान मार्केट में पड़े मिले ! किसी ने डायल 100 को सूचना दी ! पुलिस ने घनश्याम को ज़िला अस्पताल पहुचाया ! डॉक्टर ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया !पुलिस ने परिजनों को सूचना दी ! सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ! पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम को भेज दिया ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा !