बरेली खेत में काम कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या
बरेली खेत में काम कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या।शीशगढ़ के खमडिया के रहने वाला नरेंद्र कुमार खेत में पानी लगा रहा था।उसकी किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी।मृतक के जीजा का आरोप है, कि मोहम्मदपुर के वशीम व ताराचंद से रुपए के लेन देन को लेकर विवाद था।उन लोगो ने हत्या की है।