पाड़ पर चढ़े व्यक्ति की गिरने से टूटी रीढ़ की हड्डी !
नवाबगंज के गांव परोथी के रहने वाले उमाचरण रोज सुबह कस्बे में काम करने आते है।
आज सुबह पाड़ के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे।इसी बीच ठेकेदार द्वारा बल्ली का बैलेंस बिगड़ जाने के कारण उमाचरण गंभीर रूप से घायल हो गये। ठेकेदार की शिकायत लेकर घायल की पत्नी बच्चो के साथ थाना समाधान दिवस में आई।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट