बरेली : मा0 मंत्री जी ने मण्डल के समस्त जिला प्रोबेशन अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

मा0 मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने जनपद के समस्त आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जनपद में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुचारू रूप से किया जाये

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अन्तर्गत कक्षा-9 एवं इससे ऊपर की कक्षा में अध्ययनरत पात्र 14 बालक/बालिकाओं को मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया लैपटॉप वितरित

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को मा0 मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बरेली, 20 मार्च। माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज जनपद बरेली में भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया।

सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी का श्री शिवाकान्त द्विवेदी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश बरेली द्वारा बुके देकर स्वागत किया। मा0 मंत्री जी द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मा0 मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने जनपद के समस्त आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जनपद में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुचारू रूप से किया जाये, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बालक/बालिकाओं का समग्र विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शासन/विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रह सकें।

उप निदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने मा0 मंत्री जा स्वागत करते हुए उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए उक्त योजना के अन्तर्गत कक्षा-9 एवं इससे ऊपर की कक्षा में अध्यनरत पात्र 14 बालक/बालिकाओं को मा0 मंत्री जी द्वारा लैपटॉप वितरित किया गया।

साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को मा0 मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शासन के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन जनपद में किया जा रहा है, तदक्रम में 10 नवजात शिशुओं को बेबी हिमालया किट देकर सम्मानित किया गया।

तदोपरान्त बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नवजात जन्में बालक/बालिकाओं को मा0 मंत्री जी के हाथों से अन्नप्राशन कराकर टीका लगाया गया।

साथ ही गर्भवती धात्री महिलाओं की मा0 मंत्री जी द्वारा ड्राई फूड देकर उनकी गोद भरायी की गयी। मा0 मंत्री जी द्वारा पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। साथ ही पोषण पखवाड़े के प्रचार-प्रसार हेतु रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मण्डल के समस्त जिला प्रोबेशन अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।

बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा महिला कल्याण विभाग के समस्त जिला प्रोबेशन अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन पर सराहना की गयी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस प्रकरण में जनपद रामपुर में कुपोषित बच्चों को कार्ययोजना के अनुसार सुपोषित की श्रेणी में लाया जा रहा है।

उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों को रामपुर के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही सी0एस0आर0 फण्ड एवं जनपद के व्यापारियों से बच्चों के विकास में सहायता/योगदान प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने मा0 मंत्री जी को मिशन शक्ति की स्मृति चिन्ह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मोमेन्टो भेंट किया।

जिला विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरूण कुमार, उपनिदेशक, महिला कल्याण बरेली मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, अपर सांख्यकीय अधिकारी श्रीमती डिम्पल, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी बदायूं श्री अभय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत सुश्री प्रगति गुप्ता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शाहजहांपुर श्री गौरव मिश्रा एवं मण्डल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: