Bareilly-बरेलीकॉलेज के कर्मचारियों के आंदोलनको मिला प्राचार्य और शिक्षकसंघ का समर्थन-15 सितम्बर को शाम 7 बजे कोतवाली अम्बेडकर पार्क तक मशाल जुलूस निकालने का एलान ।
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज अस्थायी कर्मचारियों ने अपने पूर्व निर्धाररित कार्यक्रम के तहत बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन और शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को मिलकर
शिक्षक दिवस की पूर्व बेला पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी एवम उन सभी के सम्मान में प्राचार्य ,चीफ प्रॉक्टर , शिक्षक संघ को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी जायज मांगों के लिये हम कर्मचारी पिछले 8 महीनों से आंदोलित हैं और शिक्षकों से समर्थन और सहयोग की मांग करते हैं इस पर प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन और शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक खरे , महासचिव डॉ वी पी सिंह ने कर्मचारियों आश्वाशन दिया ,शिक्षकों का पूरा समर्थन है हम आप के साथ हैं आपकी मांगों को जनप्रतिनिधियों को अवश्य ही पूरा कराना चाहिए । महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में कर्मचारी संगठन के लोग और शिक्षकों की यह मुलाकात दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई , 2 बजे से जारी धरने पर सभा में तय हुआ कि आंदोलन के अगले चरण में हम कर्मचारी 15 सितंवर को शाम 7 बजे से एक मशाल जुलूस कॉलेज से अम्बेडकर पार्क कोतवाली तक निकालेंगे । सेमिनार रूम में प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन , डॉ शुभ्रा कटाराब, डॉ वंदना शर्मा , डॉ ए पी सिंह ,डॉ आलोक खरे , डॉ अविनाश अग्रवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे । आज कर्मचारियों के धरने में पूरन मसीह और नानक चन्द्र , राजकुमार आदि वक्ताओं ने विचार रखे । सभा का संचालन हरीश मौर्य ने किया । धरने पर हरे राम ,गंगा प्रसाद ,माया पांडेय ,नन्ही देवी , श्री राम ,कुलदीप ,वंश गोपाल , जय प्रकाश पाठक ,संजीव कुमार ,दोदराम , राकेश ,शिवचरण , राजेश यादव ,रामपाल , नीता कोहली , जयवीर गंगवार ,अशोक गंगवार ,टीकाराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से सत्येंद्र सिंह ) की रिपोर्ट !