Bareilly : अधिवक्ता .मोहिनी तोमर की-हत्या के विरोध में बरेली बार एसोसिएशन-प्रातःकाल कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया
कासगंज में हुई बहन अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में आज 5/9/24 बरेली बार एसोसिएशन ने प्रातः काल से कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया और अधिवक्ता साथी मोहिनी तोमर की मृत्यु पर आज बरेली बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता 1:30 बजे बार सभागार में इकट्ठा होंकर वहां से चौकी चौराहे के लिए गए जहां पर मानव श्रृंखला बनाई गई और इस प्रकार विरोध प्रदर्शन किया गया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल