बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के हाफिजगंज गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के हाफिजगंज गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। पानी की मोटर से करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, हाफिजगंज निवासी भीम की पत्नी शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे घर के बाहर लगे पानी की मोटर के तार को हटाने गई थीं। बताया जा रहा है कि मोटर का तार पहले से ही बिजली के संपर्क में था।
जैसे ही महिला ने तार को हाथ लगाया, उसे तेज झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ी। परिजनों ने जब शोर सुना तो दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं।
परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल पूरी तरह शोकाकुल हो गया।
गांव के लोगों ने बताया कि मृतका स्वभाव से बेहद मिलनसार थीं और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती थीं। उनके अचानक चले जाने से गांव में मातम का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे हाफिजगंज गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट