अना वाजिद पुत्री वाजिद हुसैन ने रंजिश को लेकर ज़िलाधिकारी को दिया ज्ञापन !

अना वाजिद पुत्री वाजिद हुसैन निवासी सूफी टोला पुराना शहर ने रंजिश को लेकर ज़िलाधिकारी को दिया ज्ञापन ! प्रार्थनी कुमारी अना वाजिद पुत्री वाजिद हुसैन निवासी 585 सूफी टोला पुराना शहर थाना बारादरी बरेली की है !

प्रार्थी के नाना स्वर्गीय नियाज अहमद ने अपनी सगी पुत्री श्रीमती शहनाज पत्नी वाजिद अली यानी प्राथमिकी माता का एक मकान स्थित सूफी टोला पुराना शहर बरेली बहार में दिया था इसी बात की रंजिश मान प्रार्थनी का सगा मामा डॉक्टर आफताब आलम पुत्र नियाज अहमद व प्रार्थनी मामी अजमत आरा पत्नी डॉक्टर आफताब आलम निवासी सूफी टोला पुराना शहर थाना बारादरी बरेली हाल निवासी 4850 लांग आईलैंड सिटी न्यू यॉर्क अमेरिका बौखला गए और इसी बात को लेकर उक्त दोनोंं लोग आफताब आलम अजमत आरा दिनांक 2910 2017 को अमेरिका से बरेली आ गए और अगले दिन प्रार्थिनी के घर में जबरदस्ती घुस आए और प्रार्थनी के माता-पिता के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे जल्द मकान खाली कर दो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा करने से मना कर दिया तब आफताब आलम व अजमत आरा ने षड्यंत्र के तहत एक झूठा मुकदमा आईपीसी प्रार्थनी व प्रार्थिनी के परिवार के विरुद्ध थाना बारादरी में दर्ज करा दिया जिसकी विवेचना एसआई श्री रविंद्र सिंह बारादरी द्वारा की गई विवेचक महोदय द्वारा उप मुकदमा जांच में झूठा पाया गया आफताब आलम अमेरिका में रहते हुए अपनी ताकत का नाजायज इस्तेमाल करते हुए अपने आपको n.r.i. बताकर अतीत के जरिए यूपी सरकार व पुलिस अधिकारियों को गुमराह करते हुए फाइनल रिपोर्ट निरस्त करा कर पैसों के बल पर उक्त मुकदमे में दोबारा जांच शुरू करा दी प्रार्थी का सगा मामा फकत प्रॉपर्टी को लेकर प्रार्थिनी वह प्रार्थनी के परिवार का जान का दुश्मन बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: