झाझा रेलवे स्टेशन पहुँचे एडीआरएम,किया औचक निरीक्षण

@एआरटी भान,रनिंग रूम सहित कई विभागों को किया बारीकी से जांच

@बदधिकारोयों को दिए कई दिशा निर्देश,साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को लगाया फटकार

जमुई,झाझा:-मंगलवार को दानापुर डीविजन के एडीआरएम अरबिंद कुमार रजक ने झाझा पहुंचकर दुघर्टना राहत यान, विधुत सामग्री यान, दूरसंचार सामग्री यान सहित रंनिग रूम का निरीक्षण बारिकी से किया। अपने विशेष सैलून से झाझा पहुंचकर एडीआरएम ने झाझा प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुये एआरटी यान पहुंचकर घंटो निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने न्यू मोटिव फाई प्लाजमा मशीन,हाइड्रोलिक जैक,कटर मशीन,टावर लैंप प्लाजमा कटिंग मशीन सहित अन्य उपकरणों का जांच किया।उसके बाद मौके पर उपस्थित कैरेज एंड वैगन कर्मियों से काम करने की जानकारी लेते हुये एआरटी इंचार्ज से इसकी जानकारी ली।

आगे उन्होंने गेज कम लेवल की भी जानकारी हासिल करते हुये कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।मेमू शेड का निरीक्षण करते हुये एडीआरएम ने झाझा रंनिग रूम पहुंचकर किचन शेड,रनिंग स्टॉफ का रेस्ट रूम, रनिंग स्टॉफ की परेशानियों की जानकारी उपस्थित इंचार्ज से ली।उन्होंने किचन शेड का निरीक्षण करते हुये रनिंग रूम इंचार्ज से साफ-सफाई तथा गुणवता पूर्ण खाना तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने रनिंग रूम के बाहर क्षतिग्रस्त नालों को जल्द से जल्द दुरस्त करने की भी बात पदाधिकारियों से कही।

हालांकि पिछले बार के निरीक्षण के दौरान रनिंग रूम के बगल में बने टंकी से पानी बहाव पर फटकार लगाते हुये जल्द दुरस्त करने का दिये गये निर्देश पर पुनःउपस्थित आईओडब्लू से इस बात की जानकारी लेते हुये टंकी मरम्मती का जायजा लिया जिसपर आईओडब्लू एम हेम्ब्रम ने कार्य पूर्ण कर दिए जाने की बात कही जिसपर एडीआरएम ने स्वयं मौके पर खड़ा होकर टंकी में पानी भरवाकर टंकी से पानी बहाव का निरीक्षण करते हुये आईओडब्लू को कई आवश्यक निर्देश भी दिया।

घंटो निरीक्षण करने के बाद विशेष सैलून से वापस दानापुर के लिये रवाना हुये। निरीक्षण के दौरान दानापुर के वरीय पदाधिकारी के अलावा झाझा स्टेशन प्रबंधक एसएल सोरेन, टीआई रवि गुप्ता,क्युल आईएएन अभिषेक कुमार, सहायक आईओडब्लू वरूण कुमार, पावर हाउस फार्मेन एमएम जोहा, आरपीएफ एसआई हरीश सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं रेलकर्मी साथ-साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: