एससी एसटी एक्ट जैसे काला कानून के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन पटेल मैदान गोलंबर पर किया।

समस्तीपुर:- जिले में आज ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच एवं सवर्ण मोर्चा के बैनर तले पटना में हुए आशुतोष कुमार पर लाठी चार्ज के विरोध में एवं आरक्षण और एससी एसटी एक्ट जैसे काला कानून के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन पटेल मैदान गोलंबर पर किया गया।

जिसका अध्यक्षता करते हुए राजा सिंह ने कहा कि सवर्णों पर हो रहे अत्याचार का जवाब सभी सवर्णों को एकजुट हो कर देना होगा। संचालन राहुल सिंह राणा एवं प्रेमजीत झा ने किया। वहीँ विभिन्न वक्ताओं में राहुल सिंह राणा ने कहा हम किसी वर्ग या समुदाय का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हमारे ऊपर हो रहे अत्याचार का बारंबारता का मुंहतोड़ जवाब आने वाले चुनावों में देंगे। सभी वक्ताओं ने एससी एसटी एक्ट का विरोध किया। साथ ही सभी ने कहा कि एससी एसटी एक्ट सवर्ण के मौलिक अधिकार पर चोट पहुंचाती है।

सरकार को इसे संशोधन करना चाहिए और सुप्रीमकोर्ट का फैसला को सरकार बदल कर गलत किया है। लेकिन बदले में लाठीचार्ज करना सत्ता को सत्ता को महंगा पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सरकार सम्मान करते हुए की बिना जांच गिरफ्तारी पर रोक लगाएं। मौके पर मंच के मीडिया प्रभारी शिवम सिंह सौरभ, विकास झा, राजीव कुमार चौधरी, शशि सिंह, बाबुल सिंह, अमन सिंह, आर्या वत्स, अभिषेक आनंद, सुरमय मिश्रा, अमित त्रिवेदी, अमित मिश्रा, निर्मल कणँ, आदि सक्रिय युवा उपस्थित थे।