आत्मदाह करने वाले होमगार्ड की मौत,नही मिली सरकार से मदद!
बरेली के थाना आवला के गांव फुंदन नगर निवासी रामकुमार पुत्र रामनाथ होमगार्ड में तैनात था!मृतक रामकुमार के भाई अशोक कुमार ने बताया रामकुमार ड्यूटी पर निलंबित कर दिया था ! इसके साथ मे 3 और होमगार्डो को निलंबित कर दिया था !
कुछ दिन बाद तीन होमगार्डो से अधिकारियों ने सेटिंग करके बहाली कर दी!तीनो ड्यूटी करने लगे! रामकुमार ने बहाली को अधिकारियों से कहा तो 20 हजार की मांग करी !अधिकारियों ने रामकुमार गरीब परिवार से था !अधिकारियों को 20 हजार दे ना सका इसलिए रामकुमार नोकरी पर बापस नही आ पाया ! एक दिन रामकुमार 31-8-2018 को लखनऊ डी जी पी के कार्यालय पहुचा !वहां डी जी पी का कार्यक्रम चल रहा था ! पुलिस वालो ने रामकुमार को डी जी पी से नही मिलने दिया ! फिर रामकुमार ने आग लगा ली! पुलिस ने रामकुमार को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करा दिया! पुलिस ने रामकुमार के घर सूचना दी!रामकुमार के भाई अशोक कुमार और पिता रामनाथ लखनऊ पहुचे ! परिवार पर पैसे नही थे !सरकार से कोई मदद नही मिली ! दोनो लोग लखनऊ में इलाज कराने रुके! रामकुमार के पास रूपये न होने के कारण बाप बेटे को भूखा रहना पड़ता !दोनों बाप बेटे दो दो पूड़ी खाकर 24 घंटे काटते धे ! लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नही मिली !रामकुमार की हालत ज्यादा खराब होने से 16 दिन बाद लखनऊ अस्पताल के डॉक्टर ने दिल्ली को रेफर कर दिया! रास्ते मे घर होने के कारण पैसों का इंतजाम करने को घर रुक गए ! उसी दौरान रामकुमार की मौत हो गई !आवला पुलिस को सूचना दी!पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया !