Bareilly News : 8 सूत्रीय मांग भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
बरेली भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया मांग की किसानों पर कर्ज जा भार बढ़ता जा रहा है जिससे किसान प्रत्येक बर्ष 4 से 6 प्रतिशत किसान खेती छोड़कर मजदूर बन रहा है
एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई दूसरा धंधा मिले तो किसान खेती छोड़ने को तैयार है , किसानों का गन्ने का भुगतान ब्याज सहित किया जाए , एन जी टी के पुराने वाहनों पर आदेश से टैक्टर मुक्त किया जाए , फसलों की सत प्रतिशत खरीद की जाए एव क्रय केंद्रों न्यूतम 90 दिन खुलना सुनिश्चित किया जाए ज्ञापन के दौरान चौधरी हरवीर सिंह , निहाल सिंह , जोगराज , अमर सिंह , लाखन , रूम लाल , लेखराज , डॉक्टर अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे