आलू बना किसानों की समस्याओं का कारण
हाथरस- भारतीय किसान संघ द्वारा आलू किसानों की समस्याओं को लेकर आज किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में किसानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की कि जब आलू का कोल्ड में भाड़ा कुंटल में है तो बिक्री कुंटल में क्यों नहीं है।
ज्ञापन में भारतीय किसान संघ द्वारा कहा गया है कि आलू का कोल्ड में भाड़ा कुंटल के हिसाब से लिया जाता है तो बिक्री कुंटल के हिसाब से क्यों नहीं होती है। गत वर्ष आलू की मिट्टी पलीत हुई है और उसका रेट भी किसानों को नहीं मिला है। इसलिये कोल्ड भाड़ा कम से कम करने तथा कुंटल के हिसाब किये जाने और आलू का मूल्य कम से कम 1 हजार रूपये कुंटल किये जाने की मांग की गई है। किसानों को प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। साथ ही किसानों ने प्रशासन से कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी। ज्ञापन देने वालों में रामप्रसाद शर्मा, सतीश जादौन, अतर सिंह, प्रयाग पौरूष, भीमसैन शर्मा, राजेन्द्र सिंह चौहान, कु. दुर्गेश, शिशुपाल सिंह, अजय चौधरी, हाकिम सिंह आदि किसान थे।