34 वा रोटरी विराट दशहरा मेला रावण , मेघनाथ , कुंभकरण के पुतले बने आकर्षण का केंद्र !
रोटरी क्लब बरेली साउथ आयोजित विराट दशहरा मेले का शुभारंभ आज बरेली क्लब ग्राउंड में ज़िलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी नीता सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ !
उद्धघाटन के अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आईएस तोमर ,अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ,सचिव अनिल अग्रवाल ,मेला डायरेक्टर संजीव खंडेलवाल, मेला डायरेक्टर मनोज सेठी, संजय गर्ग द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किजया गया ! उसके उपरांत मेला प्रांगण में स्थापित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा अर्चना करी ! नीता सिंह द्वारा मेले का भ्रमण किया गया ! दशहरा मेला बरेली को स्वस्थ मनोरंजन तो प्रदान कर ही रहा है और मुझे जानकर अत्यंत खुशी है कि रोटरी क्लब साउथ इसकी आय को सामाजिक कार्यों में खर्च करता है तथा विकलांगों की सहायता में अग्रणी है ! मेले में पुत्तन आतिशबाज द्वारा सुंदर आतिशबाजी की जाती है जिस में उपस्थित जनता का मन मोह लिया ! इस मेले में विभिन्न उत्पादों के डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं जो जनता को अपने उत्पादों से नवीनतम जानकारी देकर लाभ पहुंचा रहे हैं ! रावण , मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले लोगों को आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिनका दहन आगामी 22 अक्टूबर को मेले के अंतिम दिन किया जाएगा ! सांस्कृतिक मंच पर दिल्ली से अंकिता और उनकी टीम ने जमकर दर्शकों की वाहवाही लूटी ! क्लब अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ! मेले को सफल बनाने में आईएस तोमर , रवि प्रकाश अग्रवाल , अजय जसोरिया , अचल कुमार , अनूप अग्रवाल , संदीप मेहरा ,मनोज सेठी , संजय गर्ग , राजीव अग्रवाल , डॉक्टर त्रिलोक चंद अरोड़ा , हरीश मलिक , अनुपम कपूर , रमेश वाष्णेय , विशाल अरोड़ा , दिनेश प्रधान , दिनेश गोयल , ध्रुब तिलक, चरण कमल सिंह , राजीव तनेजा , डॉक्टर विनोद पगरानी , विभोर भरतिया , उमेश तलवार , चंद्रप्रकाश ,डॉक्टर सुनील कुमार , संजीव खंडेलवाल , राज कुमार खंडेलवाल , राजीव खंडेलवाल , आदि का सक्रिय सहयोग रहा ! मेला डायरेक्टर संजीव खंडेलवाल ने बताया कि कल रात्रि फैशन शो का आयोजन किया जाएगा जिसे सुचित्रा साड़ी द्वारा किया जा रहा है !