यूथ पावर वेलफेयर सोसाइटी नेअवैध हुक्का बार को बंद करने की मांग की, दिया ज्ञापन
बरेली । यूथ पावर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना और महामंत्री अंकित मक्कड़ के नेतृव में जिला अधिकारी की ज्ञापन दिया
और मांग की रेस्टोरेंट के आड़ में शहर में अवैध हुक्का बार चल रहे है जिससे नोजवान लड़को का भविष्य और स्वास्थ्य दोनों बिगड़ता जा रहा है एफ इस डी ए विभाग ने कुछ दिन पहले छापे मारी की और याब कुछ दिन से ये मामला ठंडा गया और अब कुछ दिनों से रेस्टॉरेंट में फिर हुक्का बार चलने लगे है और युवाओ की नशे की लत लगवाई जा रही है । यूथ पावर वेलफेयर सोसाइटी ने इसके विरुद्ध कड़े नियम बनाने और प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है।