अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को किया सम्मानित
बरेली।मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें बहुत ही कर्मठ और अपने काम में सफल युवाओं का सम्मान किया गया। सम्मान पाने वालों में अभय सिंह भटनागर, अजय चौहान, कल्पना गुप्ता ,मयंक अग्रवाल, सी.ए. सुमित अग्रवाल, रजनीश सक्सेना, डॉ. आनन्द लखटकिया शामिल हैं। जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना और कल्पना सक्सेना ने सम्मानित किया।
अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए इसे उन्हें अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में आसानी रहेगी। अजय चौहान और कल्पना सक्सेना ने युवाओं में जोश भरने के लिए एक-एक गीत भी सुनाया। सभी का आभार निर्भय सक्सेना ने व्यक्त किया।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !