वोंगा विट्स 2: NIT रायपुर ने मारी बाजी
मुंबई में NIT रायपुर का जलवा: ‘वोंगा विट्स सीजन 2’ के ग्रैंड फिनाले में प्रभात और तनिष बने नेशनल चैंपियन
मुंबई (अनिल बेदाग): जब निवेश का ज्ञान, सही रणनीति और बिजली जैसी तेज़ सोच एक मंच पर मिलते हैं, तो मुकाबला सिर्फ एक क्विज़ नहीं रह जाता—वह देश के भविष्य के ‘फाइनेंशियल लीडर्स’ की दहाड़ बन जाता है। ऐसा ही रोमांचक नज़ारा 19 दिसंबर को मुंबई के सांता क्रूज़ स्थित येस बैंक हाउस में देखने को मिला, जहाँ येस सिक्योरिटीज़ (YES Securities) की फ्लैगशिप पहल ‘वोंगा विट्स सीज़न 2’ (Wonga Wits Season 2) का ग्रैंड फिनाले अपनी पूरी ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।
देशभर की टॉप 10 टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
इस नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए देशभर के 12 शहरों से कड़ी छंटनी के बाद 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुना गया था। फिनाले में हर टीम के दो सदस्यों ने कैपिटल मार्केट (पूंजी बाजार), अर्थशास्त्र, पर्सनल फाइनेंस और मौजूदा आर्थिक घटनाओं पर अपने गहरे ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का स्तर इतना कठिन था कि हर सवाल के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा था।
NIT रायपुर ने जीता खिताब; IIT भोपाल और गुवाहाटी भी रहे आगे
घंटों चले इस बौद्धिक महायुद्ध के बाद NIT रायपुर की टीम के प्रभात शर्मा और तनिष अग्रवाल ने अपनी कुशाग्र बुद्धि और सटीक निर्णय क्षमता के बल पर ‘वोंगा विट्स सीज़न 2’ का चैंपियन ताज अपने नाम कर लिया।
-
विजेता: NIT रायपुर (प्रभात शर्मा और तनिष अग्रवाल)
-
प्रथम रनर-अप: IIT भोपाल (कबीर दुबे और मानस विश्वकर्मा)
-
द्वितीय रनर-अप: IIT गुवाहाटी (यश देव सिंह और दिव्यम कुलश्रेष्ठ)
वित्तीय साक्षरता की ओर एक बड़ा कदम
इस गरिमामय अवसर पर येस सिक्योरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अंशुल अरज़ारे, येस बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व और मार्केटिंग प्रमुखों की मौजूदगी ने आयोजन की अहमियत को और बढ़ा दिया।
“वोंगा विट्स का उद्देश्य अगली पीढ़ी के लिए फाइनेंस को दिलचस्प और प्रतिस्पर्धी बनाना है। इस साल छात्रों के उत्साह ने साबित कर दिया है कि युवा भारत अब आर्थिक रूप से साक्षर होने के लिए पूरी तरह तैयार है।” — अंशुल अरज़ारे, MD & CEO, येस सिक्योरिटीज़
खबरें और भी:-

