Hanuman Chalisa Controversy: Navneet Rana को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया झटका , जमानत खारिज
मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जिद करने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा फिलहाल जेल में ही रहेंगी। दंपती की अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज हो गई है। आपको बता दें कि मुंबई(Mumbai) शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने के आरोप में राणा दंपत्ति को पुलिस रविवार के दिन गिरफ्तार किया था। जहां अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले राणा दंपत्ति ने उद्धव ठाकरे से यह मांग की थी कि वह हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ अपने घर में करें। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं होगा तो खुद मातोश्री आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बीती 22 तारीख को राणा दंपत्ति अमरावती से मुंबई शहर आया था और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की थी। हालांकि जब यह बात शिवसैनिकों को पता लगी तो भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के खार स्थित घर पर डेरा जमा लिया था। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।