60 हजार की जगह खाते में ट्रांसफर कर दिए थे छह लाख रुपये
आधी रात तक वीजा कंसलटेंट को बैंक में बंधक बनाए रहा स्टाफ
बरेली : बैंक में बुलाकर बंद किया शटर, रकम वसूलने के बाद ही छोड़ा बरेली। इज्जतनगर की विष्णु धाम कॉलोनी में रहने वाले वीजा कंसलटेंट सतेंद्र पाल सिंह के खाते में बैंक की ओर से 60 हजार के बजाय छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। गलती का पता लगा तो सतेंद्र पाल को बैंक बुला लिया जहां उन्हें आधी रात तक बंधक बनाए रखा। छह लाख रुपये चुकाने के बाद ही उन्हें जाने दिया। सतेंद्र ने इस मामले में थाना इज्जतनगर में बैंक प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है।
सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वीजा कंसलटेंसी की वजह से हर दिन उनके खाते में बड़ा लेनदेन होता है। शुक्रवार को उन्होंने महानगर के पास स्थित एक निजी बैंक के अपने खाते में 60 हजार रुपये नकद जमा किए थे मगर बैंक स्टाफ ने उनके खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसका मेसेज न आने की वजह से उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। उन्होंने उस रकम को यह सोचकर इस्तेमाल में ले लिया कि किसी क्लाइंट ने भेजी होगी। बाद में बैंक से स्टाफ का लगातार फोन आने लगा कि बैंक आकर रकम वापस करो। वह परिवार के साथ कहीं गए हुए थे इसलिए दिन में बैंक नहीं पहुंच सके। इस बीच रकम ट्रांसफर करने वाली महिला कर्मी के पति ने उनके घर जाकर काफी अभद्रता भी की।
रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर लौटे और रात में दस बजे बैंक पहुंच गए। बैंक में घुसते ही कर्मचारियों ने अंदर से शटर बंद करके उन्हें बंधक बना लिया और रकम फौरन वापस करने का दबाव बनाने लगे। बैंक मैनेजर ने भी काफी अभद्रता के साथ उन्हें धमकियां दीं। उन्होंने रात में ही रकम का इंतजाम करके बैंक में ट्रांसफर की। सतेंद्र ने थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। उन्होंने बैंक मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ मानहानि का दावा करने की भी बात कही है।