UPSTF : माननीय न्यायालय से वांछित वर्ष 2020 से फरार खूंखार अपराधी संतोष सिंह गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup #up
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 24, दिनांक 19-01-2023
अम्बेडकर नगर में हत्या के प्रयास में माननीय न्यायालय से वांछित वर्ष-2020 से फरार खूंखार अपराधी संतोष सिंह गिरफ्तार।
दिनांकः 18-01-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा अम्बेडकर नगर के थाना भीटी क्षेत्रान्तगर्त हुई हत्या के प्रयास में माननीय न्यायालय से वांछित वर्ष-2020 से फरार खूंखार अपराधी संतोष सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- संतोष सिंह पुत्र सकलदीप सिंह निवासी मदारभारी, खेतहिया, जनपद अम्बेडकर नगर।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय दिनांक 18-01-2023 समयःलगभग 19ः00 बजे, सीताकुण्ड, सिविल लाइन, कोतवाली नगर, सुल्तानपुर।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0,मुख्यालय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 18-01-2023 को एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद अम्बेडकर नगर से वांछित/फरार अपराधी संतोष सिंह अपनी पहचान छुपाकर जनपद सुल्तानपुर में रह रहा है, जो पुराना खूंखार अपराधी है एवं कई जनपदों मे हत्या, लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध कर चुका है।
वर्तमान में जनपद सुल्तानपुर में अपनी आपराधिक छवि के दम पर जमीन कब्जेदारी व रंगदारी जैसे आपराधिक कृत्य कारित कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस0टी0एफ0 टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर, सुल्तानपुर की पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुच कर घेरा बन्दी करके अभियुक्त संतोष सिंह, उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सिंह, उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2008 में मंै शेरू सिंह, प्रिन्स सिंह व रामकृपाल सिंह, जो जनपद आजमगढ़ व जौनपुर के निवासी हैं, के साथ मंैने कई अपराध किये हैं। वर्ष 2009 में थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ में हत्या में मंै आजमगढ़ जेल में रहा, उस दौरान शेरू सिंह भी जेल में था, उन्हांेने मेरी जेल में बहुत मदद की।
जेल से छूटने के उपरान्त रामकृपाल व प्रिन्स के साथ कई लूट व डकैती जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देता रहा तथा शेरू सिंह को उसकी आपराधिक गतिविधियों में आर्थिक व अन्य प्रकार से मदद करता रहा। वर्ष 2013 में शेरू सिंह के पुलिस एनकाउन्टर में मृत्यु के उपरान्त भी मेरे, रामकृपाल व प्रिन्स द्वारा आपराधिक गतिविधियों की जाती रहीं। वर्ष 2019 के थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर में हत्या के प्रयास के मुकदमें में मैं वाछिंत होने तथा घर की कुर्की होने पर मैं सुल्तानपुर आकर छिपकर स्थानीय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहकर जमीन कब्जेदारी व रंगदारी जैसे कृत्य कर जीवन यापन कर रहा था।
अभिुक्त संतोष सिंह का ज्ञात आपराधिक इतिहासः– 1- मु0अ0सं0-193/2009 धारा 302 भादवि, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़। 2- मु0अ0सं0-163/2012 धारा 394/ 411 भादवि थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकर नगर 3- मु0अ0सं0-165/2012 धारा 110 जी0, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकर नगर 4- मु0अ0सं0-189/2012 धारा 394/ 411 भादवि, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी 5- मु0अ0सं0-295/2013 गुण्डा अधि0, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकर नगर 6- मु0अ0सं0-499/16 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, जनपद सुल्तानपुर 7- मु0अ0सं0-30/2017 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकर नगर 8- मु0अ0सं0-31/2017 धारा 4/10 गुण्डा नियन्त्रण अधि0, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकर नगर 9- मु0अ0सं0-59/2019 धाारा 307/504/506 भादवि 3(1) एससी/एसटी एक्ट, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकर नगर
अभियुक्त संतोष सिंह के विरूद्ध मा0 विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, जपद अम्बेडकर नगर द्वारा वांछित संतोष सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद सुलतानपुर को वारण्ट जारी किया गया था। अतः गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सिंह को थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन