एफसीआई के गोदाम प्रभारी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
बरेली : प्रदेश भर में वर्ष 2004 से 2006 के बीच हुए खाद्यान्न घोटाले में एसआईटी ने बारादरी के मोहल्ला जगतपुर में रहने वाले हनीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। घोटाले के वक्त हनीफ अंसारी शाहजहांपुर में एफसीआई के गोदाम प्रभारी थे।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2004-2006 के बीच पूरे प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला हुआ था
शाहजहांपुर में भी फर्जी बिल बनाकर कई ट्रक खाद्यान्न एफसीआई के गोदाम से गायब किया गया था। उस समय गोदाम के प्रभारी हनीफ अंसारी ही था।
स्थानीय स्तर पर इस मामले में कोई खास कार्रवाई न होने पर शासन ने एसआईटी को इसकी जांच सौंप दी। इसके बाद वर्ष 2010 में लखनऊ एसआईटी के थाने में इंस्पेक्टर राकेश चंद्र शर्मा की ओर से गोदाम प्रभारी हनीफ समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब इसकी विवेचना एसआईटी के इंस्पेक्टर आरपी सिंह कर रहे हैं।
जांच में हनीफ अंसारी दोषी पाया गया लेकिन गिरफ्तारी न हो पाने के चलते कोर्ट से उसके गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। साथ ही कुर्की की तैयारी शुरू हो गई थी। एसआईटी ने इस मामले में आईजी रमित शर्मा की मदद मांगी तो उन्होंने बारादरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद शुक्रवार को एसआईटी की टीम और जगतपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने हनीफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसआईटी लखनऊ ने उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में कई आरोपी अभी फरार हैं।