बरेली में निकाह का झांसा देकर पहले बनाए संबंध फिर खींच लीं अश्लील तस्वीरें
बरेली : निकाह का झांसा देकर आरोपित ने युवती के साथ पांच साल तक संबंध बनाए। अश्लील तस्वीरें खींच लीं। युवती ने जब निकाह का दबाव बनाया तो आरोपित अश्लील तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने आरोपित नदीम उस्मानी निवासी सनसिटी विस्तार कालोनी के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता बारादरी क्षेत्र की रहने वाली है। बताया कि वर्ष 2009 से आरोपित नदीम उसमानी का उसके घर आना-जाना था। नदीम ने करीब पांच वर्ष पूर्व निकाह की बात कही। इस पर पीड़िता ने निकाह के लिए सहमति जता दी। आरोप है कि इसी के बाद नदीम उसके घर पहुंचा।
किसी के घर पर न होने के चलते उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील फोटो भी खींच लीं। इसका फायदा उठाकर आरोपित उससे संबंध बनाता रहा। आरोप है कि जब पीड़िता ने निकाह की बात कही तो आरोपित अपनी बात से मुकर गया। विावह से इन्कार कर दिया। धमकी दी कि ज्यादा दबाव बनाया तो अश्लील तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है।