बरेली में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए हुए नामांकन
बरेली के आलमपुर जाफराबाद सीट पर सपा का झटका, नामांकन से पहले खड़ा किया प्रत्याशी
बरेली : बरेली में गुरुवार को नामांकन से ठीक पहले सपा ने आलमपुर जाफराबाद सीट पर प्रत्याशी घोषित कर झटका दे दिया है।आलमपुर जाफराबाद सीट पर नामांकन से ठीक पहले गीता देवी ने सपा प्रत्याशी के रुपए में अपना नामांकन भरा। इसके अलावा फरीदपुर ब्लॉक प्रमुख पद की सपा प्रत्याशी सुनीता सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ही नामांकन पत्र निरस्त किए जाने की आशंका जताते हुए वीडियो वायरल किया है। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन निरस्त होने पर कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है।
गुरुवार काे बरेली मंडल के शाहजहांपुर और पीलीभीत में जहां पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी वहीं बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से ब्लाक प्रमुख के लिए 15 ब्लाकों में सपा और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं भुता ब्लॉक कुआँडांडा में सपा के पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के भाई ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी जगमोहन सिंह यादव ने अपना नामांकन कराया।पिछली बसपा सरकार में पूर्व प्रत्याशी तथा प्रमुख का चुनाव हारने वाले क्षेत्र के ग्राम खजुरिया संपत निवासी रामा शंकर भारद्वाज ने भी अपना नामांकन कराया है।
लेकिन यहां से जगमोहन सिंह यादव का ही ब्लाक प्रमुख बनना लगभग तय होता नजर आ रहा है।यहां भाजपा की ओर से कोई भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया है।वहीं आंवला ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों में आलमपुर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आरती देवी ने, रामनगर में नेहा आर्य व मझगवाँ में यशवंत सिंह ने नामांकन जमा किये इस दौरान तीनों ब्लाकों में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप व जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल साथ रहे।