दो लोगों के झगड़े में पड़ोसी के घर पर पथराव युवती घायल
बरेली : थाना इज्जत नगर क्षेत्र में 2 लोगों के झगड़े में एक महिला को हस्तक्षेप करना भारी पड़ गया महिला के घर पर झगड़ा कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें लड़की घायल हो गई।
बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र की छोटी बिहार में रहने वाली कामनी साहू पड़ोसियों के झगड़े में घायल हो गई। महिला ने बताया कि उसका नाम कामिनी 20 वर्ष पुत्री राजू लाल साहू है आज उसके पड़ोस के रहने वाले शिवचरण के घर पर दूसरे पड़ोसी नंदकिशोर चंद्रपाल राजीव लीलावती और काजल इसी बात को लेकर हुए झगड़े में पथराव कर रहे थे इस पथराव के पत्थर उसके घर में भीग रहे थे जिस पर उसने विरोध किया तो उक्त लोग उसके घर पर भी पथराव करने लगे जिससे कामनी घायल हो गई उसके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई कामनी साहू ने इसकी शिकायत थाना इज्जत नगर पहुंच करके थाना पुलिस ने कामनी की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा है।