UPSTF : सीतापुर एस.सी.एस.टी.कोर्ट के न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात हिस्ट्रीषीटर सुकरू उर्फ संदीप दूबे गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेष, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 05,दिनांक-05-01-2024

दिनांक 05-01-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सीतापुर एस.सी.एस.टी. कोर्ट के मा0 न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात हिस्ट्रीषीटर एवं थाना रामकोट जनपद सीतापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 251/2016 धारा 302/307/506/504/427/325/34 भादवि व 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट व मु0अ0सं0 718/2023 धारा 332/353/506 थाना कोतवाली सीतापुर में वांछित अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे पुत्र षिवषंकर, नि०-ग्राम0 परसदा, थाना मछरेटा, जनपद सीतापुर।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः ग्राम धौरहरा, थाना लहरपुर जनपद सीतापुर। दिनांक 05.01.2024, समय 04ः25

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों उत्तर-प्रदेष में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, मु0आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु0आरक्षी राजीव कमार, मु0आ0 रामनिवास शुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की एक टीम सीतापुर मे मौजूद थी।

इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि हत्या की घटना में वांछित व सीतापुर एस.सी.एस.टी. कोर्ट के मा0 न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे पुत्र षिवषंकर थाना लहरपुर क्षेत्र में धौरहरा गांव के पास अपने साथियो से मिलने आया है।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर ख़ास को लेकर मुखबिर के बताये बाये स्थाना पर पहुंचकर, मुखबिर की निषादेही पर अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि उसके विरूद्ध थाना रामकोट सीतापुर में मु0अ0सं0 251/2016 धारा 302/307/506/504/427/325/34 भादवि व 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट पंजीकृत था, जिसमें उसे न्यायालय द्वारा जल्द ही सजा होने वाली थी। न्यायालय के निर्णय से पूर्व ही वह अपने साथियों के साथ मिलकर सम्बन्धित न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद सीतापुर में मु0अ0सं0 718/2023 धारा 332/353/506 का अभियोग पंजीकृत हुआ था।

उपरोक्त अभियुक्त को जपनद सीतापुर के थाना रामकोट में पूर्व से पंजीकृत मु0अ0स0 251/2016 धारा 302/307/506/504/427/325/34 भादवि व 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

आपराधिक इतिहासः-
(1)- मु0अ0स0 31/1992 धारा 324/323/504/506 भादवि थाना जनपद- सीतापुर।
(2)- मु0अ0स0 12/1993 धारा 504/506 भादवि थाना- मछरेहटा, जनपद-सीतापुर।
(3)- मु0अ0स0 68/1998 धारा 323/504/506/324 भादवि थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(4)- मु0अ0स0 123/1999 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 सीतापुर।
(5)- मु0अ0स0 21/2001 धारा 380/504/506 भादवि थाना- जनपद- सीतापुर।
(6)- मु0अ0स0 48/2001 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट भादवि थाना- मछरेहटा सीतापुर
(7)- मु0अ0स0 72/2001 धारा 110जी सीआरपीसी थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(8)- मु0अ0स0 182/2005 धारा 307/504/427 भादवि थाना जनपद- सीतापुर।
(9)- मु0अ0स0 85/2007 धारा 110जी सीआरपीसी थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(10)- मु0अ0स0 10/2011 धारा 325/323/504 भादवि थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(11)- मु0अ0स0 190/2011 धारा 323/452/504 भादवि थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(12)- मु0अ0स0 201/2011 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 सीतापुर।
(13)- मु0अ0स0 99/2012 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(14)- मु0अ0स0 15/2011 धारा 110जी सीआरपीसी थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(15)- मु0अ0स0 20/2015 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 सीतापुर।
(16)- मु0अ0स0 293/2017 धारा 302 व 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 भादवि थाना- मछरेहटा, सीतापुर।
(17)- मु0अ0स0 251/2016 धारा 302/307/506/504/427/325/34 भादवि व 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट थाना रामकोट सीतापुर
(18) मु0अ0सं0 718/2023 धारा 332/353/506 थाना कोतवाली सीतापुर।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: