UPSTF : करोड़ों रूपये की चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, 07 अभियुक्त गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 40, दिनांक 11-02-2024
चिप व रिमोट के जरिये धर्मकाटों पर बडे़ पैमाने पर घटतौली/बढ़ोत्तरी कर करोड़ों रूपये की चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, 07 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 11-02-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को चिप व रिमोट के जरिये धर्मकाटों पर बडे़ पैमाने पर घटतौली/बढ़ोत्तरी कर करोड़ों रूपये की चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- अंकित कुमार यादव पुत्र नन्दराम यादव निवासी-पहली पो0 रामापुर भगाहीथाना नवावगंज, जिला गोण्डा। 2- दिनेश कुमार पाण्डेय उर्फ पिन्टू पुत्र सूर्य नारायन पाण्डेय निवासी लोहराडाड़ पो0 रघुराजनगर टिकरी थाना वजीरगंज, जिला गोण्डा। 3- राजवीर सिंह उर्फ संदीप पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी ग्राम नगपुरा, पोस्ट टिकादेवरी, थाना चितबड़ागांव, जिला बलिया।
4- रंजीत चौधरी पुत्र लखन चौधरी निवासी ग्राम व पोस्ट व थाना कादरीगंज, जिला नवादा, बिहार 5- आशुतोष राव पुत्र शिवाजी राव निवासी ग्राम सोन हुला रामलला, पोस्ट रामपुरगढ़, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया। 6- सुरेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र केदार नाथ शुक्ला, निवासी ग्राम मोहनपुर पोस्ट चन्दापुर कोठा, थाना वजीरगंज, जिला गोण्डा। 7- विशाल अग्रहरी पुत्र सूरजनाथ अग्रहरी निवासी सिरसिया पोस्ट व थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर।
ब्रामदगीः- 1-06 अदद चिप 2-11 अदद रिमोट 3-01 अदद चिप व वायर। 4-02 अदद कनेक्टिक डिवाइस (डिवाइस के अन्दर चिप लगा )
5-बिल्टी जिसपर वजन 39.750 एम0टी अंकित है तथा गाडी का वजन 14.750एम0टी0 इण्टी अंकित है 6-01 अदद कांटा पर्ची (जब रिमोट का प्रयोग नहीं किया तब वजन 46940 किलोग्राम मय वाहन) 7-01 अदद कांटा पर्ची (जब रिमोट का प्रयोग किया गया तब वजन 54630 किलोंग्राम मय वाहन) 8-02 अदद कनेक्टर वायर 9-01 अदद 01 अदद ट्रेलर एन0एल0 01 एए 9602 10-01 अदद स्विफ्ट कार यू0पी0 32 एफ0के0 3036 11-01 अदद आधार कार्ड। 12-01 अदद पैन काड। 13-05 अदद एटीएम कार्ड(विभिन्न बैकों के) 14-08 अदद मोबाइल।
15-24,400/ रूपया नगद
गिरफ्तारी का स्थान- दिनांक 10-02-2024 समय15.30 बजे सी0एस0आई0एल0 प्लांट पूरा बाजार थाना महराजगंज।
विगत कुछ माह से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी की कुछ लोगों द्वारा गिरोह बनाकर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में निर्माण कार्य करने वाले फर्मो, कम्पनियों एवं ठेकेदारों द्वारा प्लाण्टों पर (जहॉ उनका निर्माण का माल एकत्र किया जाता है) स्थित धर्मकांटो पर वाहनों से आने वाले माल का नापतौल किया जाता है उस धर्मकांटो में लगे लोड सेल वायर में छेड़छाड़ कर चिप अथवा डिवाइस के माध्यम से माल का वजन कम एवं कम वजन के माल को इसी माध्यम से ज्यादा वजन प्रदर्शित कर धोखाधड़ी/चोरी की जा रही है। इस सूचना पर श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखरपुर द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक 10-02-2024 को निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद अयोध्या में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि सीएसआईएल पूरा बाजार, थाना-महाराजगंज, जनपद-अयोध्या में उपरोक्त गैंग के लोगों द्वारा एक ट्रेलर जिसमें सरिया लदा हुआ है, उसमें से कुछ टन सरिया पूर्व में ही उतार लिया गया है जिसका वजन कराते समय उतारे हुए सरिया के वजन को प्लाण्ट में स्थित धर्मकांटा पर रिमोट के जरिये उतना वजन बढ़ाकर माल को प्लाण्ट में उतारा जायेगा।
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सीएसआईएल प्लाण्ट पर पहॅुचकर ट्रेलर नं0 एनएल-01-एए-9602 को घटतौली करते समय पकड़ लिया गया साथ ही एक स्विफ्ट कार नं0 यू0पी0 32 एफके 3036 में मौजूद चार व्यक्तियों को भी हिरासत में ले लिया गया।
विशाल अग्रहरि ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष-2016 में मुम्बई गया था जहॉ वह वसई विरार में धर्मकांटा बनाने का काम करता था, वहॉ बड़ी-बड़ी कम्पनियो में सैकड़ो टन का वजन किया जाता था, जिसमें चिप के माध्यम से वजन को मेन्टेन कर घटतौली/बढ़ोत्तरी की जाती थी। वही से इसने भी यह काम सीखा है।
रिमोट के चार बटन ए-बी-सी-डी अंकित होता है जिसमें ए बटन से रिमोट ऑन, बी बटन से आफ, सी बटन से वजन बढता और डी बटन से वजन कम होता है। जो गाड़ियॉ प्लान्ट पर आती है, उसमें कितना वजन कम/अधिक करना है उस गाड़ी के चालक एवं सम्बन्धित द्वारा पहले ही बता दिया जाता है।
जब गाड़ी धर्मकांटे के पास आती है उसी समय रिमोट में वजन कम/अधिक करने वाले बटन को सेट कर दिया जाता है, जिसके पष्चात उक्त गाड़ी का जब धर्मकाटे पर वजन किया जाता है तब आवष्कताअनुसार वजन घट/बढ़ जाता है और धर्मकांटे के डिस्प्ले पर प्रदषित होने लगता है।
अभियुक्त अंकित राजवीर ट्रान्सपोर्टर के ब्रोकर का काम करता है, इसके पहले भी धर्मकांटा पर काम किया और पिछले दो वर्षो से विशाल अग्रहरि से जान पहचान है। इस धंधे में विशाल के साथ लिप्त है।
अंकित द्वारा विशाल, दिनेश से डाईवरों व ट्रान्सपोर्टरों की सेटिंग किया जाता है। जब कोई ट्रेलर अथवा ट्रक प्लांट पर आता है तो डाईवर के साथ सुरेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा घटतौली/बढ़ोत्तरी का काम किया जाता है।
रंजीत ट्रेलर नं एन0एल0 01 एए 9602 का डाईवर है जिसने पूछताछ पर बताया कि ट्रान्सपोर्टर ने गया (बिहार) में डोभी मोड के पास 7.690 टन सरिया उतरवा लिया था, जिसके बाद उसने राजबीर से बात करके रिमोट से वजन बढाने के लिये यहा आया था।
अभियुक्त आशुतोष राव सी0एस0आई0एल0 पूरा बाजार में गार्ड के पद नौकरी करता है उसने डयूटी के दौरान अंकित, विशाल, दिनेश को बुलाकर लगभग 5-6 माह पहले धर्मकांटे के लोडसेल वायर में चिप लगवाया था।
पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि जनपद अम्बेडकरनगर में सी0एस0आई0एल प्लांट क्रुर्की बाजार में दिनांक 10-02-.2024 को एक टेलर नम्बर एन0एल0 01 ए0बी0 0709 को धोखाधडी कर वजन कराकर प्लांट में इण्ट्री कराया था। उस प्लांट में भी विवेक सिंह द्वारा चिप लगाया गया है।
इस प्लांट पर सारा काम (चिप लगाने का) विवेक सिंह भरत पंडित व बब्बन यादव के माध्यम से कराया है। इसका सारा पैसा विवेक सिंह लेता है फिर बाद में सबको हिस्सेदारी देता है। अनिल कुमार यादव जो अंकित यादव का भांजा है इन सभी के साथ चिप लगाने से लेकर वजन घटाने-बढाने में सहयोग करता है, अधिकतम पैसा इसके खाते में एवं विषाल अग्रहरि के खाते में आन लाइन आता है, जिसको बाद में यह लोग आपस में बांट लेते है।
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि निम्नलिखित धर्मकांटो में चिप लगा हैः- 1- एम0पी0 धर्मकांटागनेशपुर, जनपद बस्ती। 2- शिवशक्ति धर्मकांटा दोना का मोड़, बहराईच। 3- भारद्वाज कम्पनी डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। 4- प्रभात नगर फैजाबाद प्लाण्ट के अन्दर। 5- अपना धर्मकांटा मोहनगंज अमेठी। 6- एच0एम0टी कम्पनी का कांटाराजगढ़ गौरीगंज, 7- हरिओम धर्मकांटा गोण्डा कर्नलगंज, महादेव धर्मकांटा गोण्डा
9- सी0एस0आई0एल0 धर्मकांटा चौरी चौरा गोरखपुर। 10- बाबा धर्मकांटा मनिकापुर गोण्डा। 11- हिन्दुस्तान धर्मकांटा भिनगा श्रावस्ती।
12- बालाजी धर्मकांटा नानपारा बहराईच। 13- कालिका धर्मकांटा अमेठी। 14- आर0वाई0 धर्मकांटा जलालपुर जौनपुर। 15- मॉ गौरी धर्मकांटा सहजनवा गोरखपुर। 16- कुबेर धर्मकांटा गोमती हास्पिटल के बगल में अयोध्या 17- डी0पी0एस0 प्लान्ट अमेठी। 18- बाबा धर्मकांटा मुंशीगंज अमेठी। 19- नेपाल बुटवल के पास कावासुकी बुटवल। 20- जे0पी0 धर्मकांटा महराजगंज, जनपद बस्ती। 21- आरती धर्मकांटा अयोध्या। 22- बांके बिहारी धर्मंकांटा बदरवास मध्य प्रदेश। 23- कुबेर कम्प्यूटर धर्मकांटा बनी मोड़ लखनऊ। 24- शिवम धर्मकांटा राघवपुर से आगे नगरा वाल रोड पर बलिया।
अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर जिस धर्मकाटों में चिप लगे होने की बात प्रकाष में आयी है उनकी जॉच पड़ताल की जा रही है।
उपरोक्त सम्बन्ध में थाना महराजगंज, जनपद अयोध्या में मु0अ0सं0 23/2024 धारा 420, 408, 120बी, 379 भादवि एवं 26 विधिक माप विज्ञान अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।