Bareilly News : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप मनाया जाएगा

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

बरेली, 29 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2022 को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता पर आधारित शपथ को पढ़ा जाए। उन्होंने कहा कि एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पी0ए0सी0, एन0सी0सी0 कैडेट तथा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त कारागारों में दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखते हुए कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता की नियम व शर्तें माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को जोड़कर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती का आयोजन किया जाए।

इसमें नहेरू युवा केन्द्र तथा ग्रामों के कार्यरत विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों के युवकों एवं युवतियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अखण्डता दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समस्त विभागों द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

(संपादक) गोपाल-चंद्र-अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: