UPSTF : यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम से डकैतों के एक गैंग से थाना जाँहगीराबाद क्षेत्र जनपद बुलंदशहर में मुठभेड़
आज दिनाक 20-6-25 को सायंकाल में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम से डकैतों के एक गैंग से थाना जाँहगीराबाद क्षेत्र जनपद बुलंदशहर में मुठभेड़ हो गई है जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है जन्हा घायल बदमाश की मृत्यु हो गई है।
मृतक बदमाश की पहचान विनोद गड़ेरिया पुत्र सीताराम निवासी इसोपुर खुरगान थाना कैराना शामली के रूप में हुई है । मृतक बदमाश विनोद मुज़्ज़फ़रनगर से डकैती के 6 से अधिक केस में 2024 से वांछित चल रहा है और इसपर मुज़्ज़फ़रनगर से *एक लाख का इनाम घोषित हो रखा है।
विनोद 2006 से जरायम की दुनिया में अपराध के लिए कुख्यात रहा है और इसपर डकैती के साथ हत्या ,डकैती और लूट के 40 से अधिक केस मुज़फ़्फ़रनगर शामली और बागपत आदि जिलों में दर्ज है।
ये भी ज्ञात हुआ है कि माननीय न्यायालय द्वारा मुज़फ़्फ़रनगर के 2012 के केस में 7 वर्ष की सजा भी हो चुकी है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन