Lucknow: मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर का है जहाँ बाज़ार में सब्ज़ी की गाड़ी का इस्तेमाल करने वाली की एक महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने गर्म चाकू से उसकी आंखों पर दाग लगा दिया।
दिल्ली-बैंगलोर-पूरे यूपी में होर्डिंग्स के झूठे प्रचार पर नज़र डालें तो यूपी को अपराध मुक्त कहा जाता है लेकिन यह ज़मीनी हक़ीक़त है ! उत्तर प्रदेश में हर दिन महिलाओं के खिलाफ़ अपराध की 165 घटनाएं होती हैं। गुंडे-बदमाश महिलाओं की आंखों पर दाग लगा रहे हैं और सरकार के मुखिया आंखों पर पट्टी बांधकर झूठा प्रचार कर रहे हैं !