UP News : योगी सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण की वैश्विक समस्या को भांपते हुए शुरू से ही दूरदर्शी कदम उठाये हैं-डॉ अरुण कुमार सक्सैना
योगी सरकार ने पर्यावरण प्रदूषण की वैश्विक समस्या को भांपते हुए शुरू से ही दूरदर्शी कदम उठाये हैं। पिछले सात वर्षों में प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल दिया गया।
एफएसआई रिपोर्ट के अनुसार, बीते सात वर्षों में प्रदेश में दो लाख एकड़ भूमि के हरित आवरण में वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण, किसानों की आय बढ़ाने और आमजन की सेहत को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधरोपण करा रही है।
यूपी सरकार 2026-27 तक प्रदेश के हरित क्षेत्र को 15 प्रतिशत तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। प्रदेश में अब तक 200 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाये गये हैं।
खास बात यह है कि इन पौधों में सामान्य पौधों के साथ बड़ी संख्या में विरासत पौधे, औषधीय पौधे और व्यावसायिक पौधे भी लगाये गये हैं। इसमें प्रदेश के सभी विभागों के साथ आमजन की सहभागिता भी सराहनीय रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़