UP News : पृथ्वी हमारी मॉं है और वृक्ष उसका श्रृंगार है इसलिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ का नारा दिया है।
लखनऊ 7 जुलाई 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना पृथ्वी हमारी मॉं है और वृक्ष उसका श्रृंगार है इसलिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ का नारा दिया है।
जब भी हम सब पेड़ लगाएं तो अपनी मॉं को जरूर याद कर लें, मन में ही याद कर लें, उससे आपको शांति मिलेगी उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान के तहत आगामी 20 जुलाई को मा0 मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण करेंगे और साल में दो बार पेड़ बचाओ अभियान भी चलाया जायेगा।
आज नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में आयोजित वन महोत्सव के समापन समारोह के दौरान जिन स्थानों पर पेड़ लगाया जायेगा उसे बाद जाकर देखा जायेगा कि पेड़ सही सलामत हैं या नहीं, अगर पेड़ सही सलामत नहीं पाया गया तो वहां पर दूसरा पेड़ लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नदियों और तालाबों के किनारे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ों को लगाने से वे कभी नहीं सूखेंगे आमजन से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर मा०राज्यमंत्री श्री KP Malik जी, प्रधान प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा जी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव श्री संजय श्रीवास्तव जी,प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं एम.डी.वन निगम श्री सुनील चौधरी जी भी उपस्थित रहें.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़