UP-बढ़ता जा रहा है जगद्गुरु परमहंस आचार्य का समर्थन।परमहंस के समर्थन में
परमहंस की यदि मांग पूरी नहीं हुई तो लखनऊ विधानसभा के समक्ष हजारों शिक्षक करेंगे आत्मदाह I
शिक्षकों ने कहा कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य की माँग देश हित में है I राष्ट्रहित में केंद सरकार भारत को जल्द करे हिन्दुराष्ट्र घोषित। परमहंस आचार्य जी के साथ देश के सभी शिक्षक हैं I सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और एक घंटे तक परमहंस के समर्थन में सत्याग्रह किया गया I जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार 2 अक्टूबर 2021 तक भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित करे नहीं तो मेरे जल समाधि लेने के बाद 100 करोड़ हिन्दू रोड पर उतर जाएंगे I देश को विभाजन से बचाने के लिये एक यही विकल्प है कि अति शीघ्र हिन्दुराष्ट्र घोषित किया जाय I क्योंकि मुसलमानों को अलग देश दिया जा चुका है और पाकिस्तान तथा बांग्लादेश मुस्लिम राष्ट्र घोषित भी हो चुका है इसलिए भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित किया जाय I
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !