यूपी शासन का हंटर: कामचोरों की नो सैलरी
UP मुख्य सचिव का कड़ा रुख: कामचोर कर्मचारियों का रुकेगा वेतन; ‘गोल्डन आवर’ में मिलेगा कैशलेस इलाज और हर तहसील बनेगी ई-ऑफिस
लखनऊ News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और जनहित की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए।

ई-ऑफिस पर लापरवाही पड़ी भारी: वेतन रोकने के निर्देश
मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट किया:
-
वेतन पर रोक: जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब तक ई-ऑफिस पर लॉग-इन नहीं किया है या इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।
-
तहसीलें होंगी डिजिटल: प्रदेश की सभी तहसीलों को एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस से जोड़ा जाए।
-
CDO की रिपोर्ट: ई-ऑफिस का सफल संचालन अब मुख्य विकास अधिकारियों (CDO) की वार्षिक गोपनीय आख्या (ACR) का हिस्सा होगा।
सड़क दुर्घटना पीड़ितों को ‘गोल्डन आवर’ में नई जिंदगी
मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप ‘कैशलेस उपचार योजना’ पर जोर देते हुए मुख्य सचिव ने कहा:
-
दुर्घटना के पहले ‘गोल्डन आवर’ (पहला घंटा) में पीड़ितों को बिना किसी अग्रिम भुगतान के सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिलेगा।
-
जिलाधिकारी हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अस्पतालों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें।
प्रदेश में हेलीपैड का जाल और फार्मर रजिस्ट्री
-
स्थायी हेलीपैड: अब यूपी के हर जनपद, तहसील और विकास खंड मुख्यालय पर स्थायी हेलीपैड बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (PWD) को एक सप्ताह के भीतर इसके प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
-
किसान आईडी: 31 मार्च तक पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों की फार्मर आईडी बनाना अनिवार्य है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह आईडी चाबी की तरह काम करेगी।
स्वास्थ्य और भर्ती परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट
-
आयुष्मान कार्ड अभियान: शेष बचे परिवारों को जोड़ने के लिए 90 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-
पुलिस भर्ती परीक्षा: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं (SI, आरक्षी, होमगार्ड) के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी एक सप्ताह में मांगी गई है।
यूपी दिवस का भव्य आयोजन
मुख्य सचिव ने ‘यूपी दिवस’ को पूरे प्रदेश में उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में विकास कार्यों पर आधारित फिल्में दिखाई जाएं और राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुनिश्चित किया जाए।

