UP : महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि यह बजट पूर्णतः राजनीतिक स्वार्थ का बजट
महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि यह बजट पूर्णतः राजनीतिक स्वार्थ का बजट जिसमें जुमलों की बौछार की गई है। इसमें किसानों के लिए एमएसपी तथा जो महंगाई 45 साल में सबसे उच्चतम स्तर पर पर उस पर कोई चर्चा नहीं की गई।
बजट में महत्वपूर्ण क्षेत्र ,शिक्षा में 2.60% से 2.53%,परिवहन में 11.28% से 10.83%, ग्रामीण विकास में 5.51% से 5.26%, आईटी व दूरसंचार में 2.41% से 1.88% की कटौती की गई है जो दर्शाता है कि यह बजट आम आदमी, महिला, युवा, किसान, विरोधी बजट है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़