New Delhi : दिल्ली के आईटीओ स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में मंगलवार दोपहर आग लग गई
दिल्ली के आईटीओ स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में मंगलवार दोपहर आग लग गई. हादसे में दम घुटने से कार्यालय अधीक्षक की सतेंद्र कुमार (46) की मौत हो गई, जबकि आग में फंसीं दो महिलाओं सहित छह लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया.
दमकल विभाग की 16 गाड़ियों ने सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग तीसरी मंजिल के तीन कार्यालयों में लगी थी. हादसे में सभी फाइलें, कंप्यूटर व अन्य सामान जल गए. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस कारणों की जांच कर रही है.
लोकसभा चुनाव के केन्द्र सरकार का ये दूसरा कार्यालय है जिसमें आग लगी है. इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय में भी आग लगी थी. उस अग्निकांड में भी कंप्यूटर व महत्वपूर्ण फाइलें जलने की सूचना मिली थी.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन