यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा आंवला के बैंक के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है !
बरेली की तहसील आंवला में आनंदपाल सिंह पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी रामनगर पोस्ट आंवला ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा आंवला के बैंक के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है !
आपको बताते चलें आनंदपाल का कहना है के समाधान दिवस पर शिकायत करते हुए कहा है कि कस्बा आंवला में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया है जो कि उनके भूमि परिसर में है एवं जिस का किराया ₹23000 प्रति माह शाखा प्रबंधक के द्वारा दे है लेकिन उक्त पैसे को मेरे खाते में ना डाल कर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में शाखा प्रबंधक के द्वारा रुपए डाले जा रहे हैं एवं मेरे साथ धोखाधड़ी की जा रही है यह आरोप लगाते हुए आनंदपाल ने आज तहसील मुख्यालय पर उप ज़िलाधिकारी आंवला को लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ! उप ज़िलाधिकारी आंवला ने कार्रवाई करने के आदेश देने का आश्वासन दिया है !