बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के नेतृत्व में सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
बरेली -बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के नेतृत्व में सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रविवार को गंगापुर में दबिश देकर तन्नू के दो गुर्गों को पकड़ने के बाद पुलिस ने सोमवार रात फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जोगी नवादा में छापा मारा और तन्नू गैंग के तीन और गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से माफिया गैंग में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात बारादरी पुलिस टीम ने बच्चा जेल के पास स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां सट्टा और जुआ खेलते हुए तीन लोग रंगेहाथ पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में सैलानी निवासी शफीक निजामी, जोगी नवादा निवासी राजू और किला बाकरगंज निवासी जफर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 5020 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन पेन और सट्टा पर्ची वाले तीन पैड बरामद किए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मकान राजू का है और वही सट्टा कारोबार का संचालन करता था। शफीक और जफर नंबर लिखने और पर्ची तैयार करने का काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि सट्टे से रोजाना 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की कमाई होती थी, जिसे आपस में बांट लिया जाता था। इसके अलावा, गली में मुखबिर खड़े किए जाते थे जो पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे और प्रतिदिन 200 रुपये लेकर तुरंत सूचना दे देते थे।
गौरतलब है कि रविवार रात भी धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने गंगापुर स्थित तन्नू के किराये के मकान पर छापा मारा था, जहां से तन्नू के गुर्गे विक्की और भीम राणा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, माफिया तन्नू, उसकी पत्नी ललिता और भाई अर्जुन मौके से फरार हो गए थे। सोमवार को जब पुलिस ने दोबारा दबिश दी तो तन्नू के घर पर ताला लटका मिला।
इस पूरे अभियान में धनंजय पांडेय की सख्ती और त्वरित कार्रवाई की चर्चा इलाके में जोरों पर है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि क्षेत्र में जुए-सट्टे के अड्डों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि तन्नू और उसके फरार परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी के साथ लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी धनंजय पांडेय की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से इलाके में सक्रिय सट्टेबाज अब डर के साए में हैं। पुलिस का यह अभियान जारी रहा तो क्षेत्र जल्द ही सट्टा और जुए से मुक्त हो जाएगा।
बारादरी पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सख्त इरादे और त्वरित कार्रवाई से अपराध जगत को हिलाया जा सकता है। फिलहाल, माफिया तन्नू की गिरफ्तारी पर सबकी नजरें टिकी हैं।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट