Bareilly-भू माफियाओं से ज़मीन मुक्त कराने के लिए तहसील मीरगंज के लोगों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
बरेली I ग्राम पंचायत रहपुरा जागीर तहसील मीरगंज जनपद बरेली की 850 बीघा LMC भूमि अवैध कब्जेदारों / भू माफिय से मुक्त कराए जाने तथा अवैध
कब्जेदारों / भू माफियो को राजनैतिक संरक्षण प्रदान करने वाले व अनैतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण जनता / प्रशासन पर नाजायज राजनैतिक दबाव बनाने वाले प्रतिनिधियों क्षेत्रिये विधायक श्री डी ० सी ० वर्मा के विरुद्ध प्रेषित ज्ञापन उ 0 प्र 0 सरकार तथा भारत सरकार आदि को भेजने विषयक जन महोदय , निवेदन है कि प्रार्थीगण व ग्राम पंचायत सदस्य गण तथा ग्रामीण जनता ने दिनांक 16.11.2021 को जिला अधिकारी बरेली में LMC की 850 बीघा भूमि अवैध कब्जेदार / भूमि माफियाओं से कब्जा मुक्त कराये जाने हेतु एक प्रतियावेदन प्रषित किया था फलस्वरूप चकबन्दी विभाग / राजस्व विभाग आदि की टीम गठित की गयी , और पुलिस बल की मौजूदगी में दिनॉक 23.11 . 2021 को LMC की भूमि की पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की गई और अवैध कब्जा की गयी कुछ भुमि को टैक्टर से जुतवाकर कब्जा LMC को दे दिया गया 24.11.2021 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण दिनांक 25.11.2021 को टीम पुनः पैमाइश करने मौके पर आयी लेकिन गाँव के दबंग व दलाल तथा भूमाफिया अश्रवेग सिंह उर्फ वग्गा पुत्र अमर सिंह , जसकरण सिंह , प्रनाम सिंह पुत्रगण दर्शन सिंह , जसवंत सिंह गुरबवचन सिंह पुत्रगण जोगिन्दर सिंह तथा फतेहगंज पश्चिमी निवासी विजय कुमार गुप्ता पुत्र रतन लाल गुप्ता ( पूर्व चेयरमैन ) तथा सीबीगंज निवासी हरित अग्रवाल , अनोखे सिंह निवासी बहेड़ी बरेली आदि ने क्षेत्रीय विधायक डी ० सी ० वर्मा से F मिलकर नाजायज रूप I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !