बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर प्रदेश सरकार अविलम्ब मुआवजा दे: अजय कुमार लल्लू

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर प्रदेश सरकार अविलम्ब मुआवजा दे: अजय कुमार लल्लू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  ने जनपद फैजाबाद में किसानों के बीच पहुंचकर ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान का जायजा लिया
सरकार बहुप्रचारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों को दिलवाये: अजय कुमार लल्लू
*आल राईट न्यूज़ लखनऊ 06 मार्च2020।*
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने आज जनपद फैजाबाद पहुंचकर ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान बहुत ही पीड़ा में दिखे। तेज हवा और बारिश तथा ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, चना और सरसों की फसल जमीनों पर गिर गये हैं, आम की फसल भी बर्बाद हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान बर्बाद हुई फसलों के निरीक्षण के उपरान्त किसानों से बातचीत करते हुए ढांढस दिलाया कि आपकी फसलों के बर्बादी की भरपायी करने के लिए कांग्रेस पार्टी सरकार से हर स्तर पर पूरा प्रयास करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  ने कहा है कि कल हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पूरी फसल बर्बाद हो गयी है। पिछले समय भी ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हुई थी सरकार ने उसे संज्ञान में नहीं लिया। कांग्रेस पार्टी ने इस विषय व मुद्दे को सदन में उठाया था। उसके बाद भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। आज किसान दुःखी और हताश, निराश है, रोजाना आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कल हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर तुरन्त किसानेां को आर्थिक मुआवजा देना सुनिश्चित करे जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सरकार की बहुप्रचारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिसमें कई निजी बीमा कम्पनियां किसानों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा प्रीमियम किश्त के रूप में एकत्र करती हैं और सीधे बैंक से किसानों के खाते से काट लेती हैं अब जब हमारे उ0प्र0 का किसान बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और आंधी से अपनी फसलों की बर्बादी से परेशान है और सदमें में है ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी तत्काल मुआवजा दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए।

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: