Gorakhpur हैप्पी मैरिज हाउस में बुद्ध से कबीर तक द्वारा प्रायोजित लघु फिल्म“रायट”*का प्रीमियर शो प्रदर्श

Gorakhpur हैप्पीमैरिजहाउस में बुद्ध से कबीर तक द्वारा प्रायोजित लघुफिल्म“रायट”*का प्रीमियरशो प्रदर्शित कियागया, साम्प्रदायिक सद्भाव और फेक न्यूज जैसे विषय पर बनी इस फिल्म के माध्यम से समाज में फैल रही वैमनष्यता और धार्मिक उन्माद को इंगित किया गया

कि कैसे गलत खबरों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण समाज बिखर रहा है. बुद्ध से कबीर तक संस्था के संरक्षक पूर्व डीजीपी गुजरात, डॉ. विनोद मल्ल इस कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, उन्होंने कहा कि 1947 में भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद भारत को धर्मनिरपेक्ष देश माना गया, लेकिन आज यह मान्यता खतरे में है, धर्म और जाति के नाम पर देश में लोगों को बाँटा जा रहा है, ऐसे में देश का एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के कारण यह हम सभी का कर्तव्य बनता है कि समाज से ऐसे बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया जाय, बुद्ध से काबीर तक द्वारा बनाई गयी यह फिल्म उसी प्रयास का हिस्सा है. संस्था के वरिष्ठ सदस्य और गोरखपुर प्रभारी एस ए रहमान ने कहा, इस देश की अखंडता बचाए रखने के लिए गंगा जमुनी तहजीब का कायम रहना बेहद जरूरी है, दुर्भाग्य से देश के हर तबके में एक दुसरे के प्रति मज़हबी नफरत तेजी से फ़ैल रही है, रायट जैसी फिल्म के जरिये हम उसी मानसिकता को दिखाने के कोशिश कर रहे हैं. संस्था के कार्यकारिणी सदस्य और इस फिल्म के सह निर्देशक शैलेन्द्र कबीर ने इस बारे में बताते हुए कहा, यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, और इसे पूरी तरह से गोरखपुर में ही बनाया गया है. इसमें स्थानीय कलाकारों ने काम किया है, फिल्म की शूटिंग शहर के विभिन्न जगहों के साथ कुशीनगर जिले के पडरौना में भी हुई है, मुख्य भूमिका में बनारस के कलाकार शामिल हैं, निर्देशन और छायांकन शहबाज आलम का है, फिल्म में ज्योति, नव्या, मुकेश झंझरवाला, तल्हा हबीब, नीलरतन सिंह, रजत, अनिल, गोल्डेन, हैदर, असलम, रजनीश सहित कई दुसरे कलाकारों ने काम किया है, फिल्म में संगीत और गायन आदित्य राजन का है. कार्यक्रम का संचालन जगदम्बा राज जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में मेयर श्री सीताराम जायसवाल, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री पुष्प दंत जैन, एस.ओ कोतवाली कल्याण सिंह सागर ,मनोज सिंह, राजेश सिंह, फादर साबू, अब्दुल्लाह सिराज, सुबूर अहमद, कामरान अहमद , सैय्यद नईमउल हसन , सैय्यद सिद्धीक हसन ,शालिनी श्रीनेत, डॉ करीम व सुरहिता करीम, प्रो. दिव्यरानी सिंह, श्रद्धा सिंह, दीपक पाण्डेय, उदय शंकर, सुनैना सिंह व अन्य मौजूद रहे।।

 

 

*गोरखपुर से वरिष्ठ संवाददाता नीरज सिंह और सैयद मोहम्मद रेहान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: